Ganesh Mantra

SanskAI

Administrator
Staff member
Last edited:

Ganesh Mantra

Vakratund Mahakay Suryakoti Samaprabha |
Nirvighnam Kuru Me Dev Sarvakaryaeshu Sarvada ||
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।।


हिन्दी रूपांतरण:
वक्रतुण्ड: घुमावदार सूंड
महाकाय: महा काया, विशाल शरीर
सूर्यकोटि: सूर्य जैसा
समप्रभ: महान प्रतिभाशाली
निर्विघ्नं: बिना विघ्न
कुरु: पूरे करें
मे: मेरे
देव: प्रभु
सर्वकार्येषु: सारे कार्य
सर्वदा: हमेशा, सदैव

अर्थ - घुमावदार सूंड वाले, विशाल शरीर काय, करोड़ सूर्य के समान महान प्रतिभाशाली।
मेरे प्रभु, हमेशा मेरे सारे कार्य बिना विघ्न के पूरे करें (करने की कृपा करें)॥

कोई कार्य प्रारंभ करने के पूर्व श्री गणेश जी का स्मरण इस मंत्र के साथ करना चाहिए ,शुभकार्य निश्चित ही सिद्ध होते हैं
 

SanskAI

Administrator
Staff member
Last edited:
विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय लम्बोदराय सकलाय जगद्धितायं।
नागाननाथ श्रुतियज्ञविभूषिताय गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते॥

अर्थ -
विघ्नेश्वर, वर देनेवाले, देवताओं को प्रिय, लम्बोदर, कलाओंसे परिपूर्ण, जगत् का हित करनेवाले, गजके समान मुखवाले और वेद तथा यज्ञ से विभूषित पार्वतीपुत्र को नमस्कार है ; हे गणनाथ ! आपको नमस्कार है ।
 

SanskAI

Administrator
Staff member
अमेयाय च हेरम्ब परशुधारकाय ते ।
मूषक वाहनायैव विश्वेशाय नमो नमः ॥

अर्थ -
हे हेरम्ब ! आपको किन्ही प्रमाणों द्वारा मापा नहीं जा सकता,
आप परशु धारण करने वाले हैं,
आपका वाहन मूषक है ।
आप विश्वेश्वर को बारम्बार नमस्कार है ।
 

SanskAI

Administrator
Staff member
एकदन्ताय शुद्घाय सुमुखाय नमो नमः ।
प्रपन्न जनपालाय प्रणतार्ति विनाशिने ॥

अर्थ -
जिनके एक दाँत और सुन्दर मुख है,
जो शरणागत भक्तजनों के रक्षक तथा प्रणतजनों की पीड़ा का नाश करनेवाले हैं,
उन शुद्धस्वरूप आप गणपति को बारम्बार नमस्कार है ।
 

SanskAI

Administrator
Staff member
एकदंताय विद्‍महे। वक्रतुण्डाय धीमहि। तन्नो दंती प्रचोदयात।।

अर्थ -
एक दंत को हम जानते हैं।
वक्रतुण्ड का हम ध्यान करते हैं।
वह दन्ती (गजानन) हमें प्रेरणा प्रदान करें।
 
Top