हम कुछ हक़ परस्त की बातें बोलना सीखें ||

M

Mahender Pal Arya

Guest
हम कुछ हक़ परस्त की बातें बोलना सीखें ||
आज 18 जुलाई 21 से भारत का सबसे बड़ा लोकतंत्र को चरितार्थ करने चलेंगे विभिन्न प्रांत के लोकसभा सदस्य इसमें कोई कुछ बोलेंगे कोई हल्ला भी करेंगे इसका कारण है मुफ्त का खाना |

मुफ्त में जिन्हें मिलता है खाना वह खाने की कदर को नहीं जान सकते और न तो जानने का प्रयास करते हैं | यही हमारी देश की सबसे बड़ी भूल है की देश की जनता का धन का दुरूपयोग किस प्रकार होता है यह कोई सोचने के लिए भी तैयार नहीं हैं | यह देश वासियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है जो यह सांसदों द्वारा होता है |

इसपर कोई बोलने को तैयार ही नहीं और जो कर रहे हैं वह भी किसलिए कहने जायेंगे ? उनकी तो फ्री और मुफ्त खोरी बंद हो जाएगी वह किस लिए बोले हक़ बात को ?
लेकिन आज मैं एक दूसरा सवाल पूछना चाहता हूँ की लोक सभा में देश के सभी 28 प्रान्तों से अपना अधिकार जताने जायेंगे यह बात बिलकुल सत्य है और होना भी चाहिए यह देश सभी 28 प्रांत के लोगों का है |

क्या वह लोग भूल जाते हैं जो इसी देश के प्रधान मंत्री के लिए कहते हैं की हम प्रधान मंत्री नहीं मानते ? प्रधान मंत्री के गाल में थप्पड़ मारेने को कहा प्रधान मंत्री और गृह मंत्री को बोहिरागत {बाहर} का बताया उन्हें हुदुल कूट कूट कहा आज के दिन उसी प्रांत के संसद सदस्य दिल्ली पहुंचकर अपने लिए भी यही बात सुनने को तैयार हैं ? आज बंगाल वासियों को यह ज़वाब देना पड़ेगा देश के लोगों को |
महेन्द्र पाल आर्य = 18/7/21

Continue reading...
 
Top